इस समय विराट कोहली सहित जो रुट, केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ सभी क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो विराट कोहली अकेले इन तीनों पर भारी पड़ते हैं। आइए इनके कुछ दिलचस्प आंकड़े देखते हैं।
टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े –
टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के नाम 2 दोहरे शतक, रुट के नाम 2 दोहरे शतक और केन विलिम्सन के नाम 1 दोहरा शतक है। इस प्रकार इन तीनों के नाम कुल 5 दोहरे शतक हैं। वहीं विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 6 दोहरे शतक हैं। इस तरह कोहली इस मामले में इन तीनों पर भारी हैं।
वनडे क्रिकेट के आंकड़े -
वनडे में रुट के नाम 13 शतक,स्टीव स्मिथ के नाम 8 शतक और केन विलिम्सन के नाम 11 शतक हैं। इस तरह इन तीनों के नाम कुल 32 शतक हैं। उधर अकेले कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 35 शतक हैं। यहां पर भी कोहली अकेले इन तीनों पर भारी पड़ रहे हैं।
देखें टी-20 क्रिकेट के आंकड़े -
टी20 क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के नाम 2 अर्द्धशतक,जो रुट के नाम 4 अर्द्धशतक और केन विलियम्सन के नाम 8 अर्द्धशतक हैं।इस तरह इन तीनों के नाम केवल 14 टी20 अर्द्धशतक हैं। अगर कोहली की बात की जाय तो अकेले उनके नाम 18 टी20 अर्द्धशतक हैं।देखा जाए तो इन तीनों को मिलाकर भी विराट कोहली इन पर भारी हैं। इसीलिए कहा जा सकता है कि इन तीनों को मिलाकर एक विराट कोहली बना है। इसी वजह से कोहली को इस समय दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज कहा जाता है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से