जीवन में दोस्त जरुरी है लेकिन दोस्त को सब कुछ शेयर करना जरुरी नहीं है। खासकर शादी के बाद लड़कियों को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए। चाहे दोस्त कितना भी क्लोज क्यों न हो उससे कुछ बातें भूलकर भी शेयर नहीं करें।
ऐसा करने से आपके जीवन में कभी दुःख नहीं आएगा। वैसे आपने एक कहावत सुनी होगी दीवारों के भी कान होते हैं, आप दोस्तों से कहेंगी और दोस्त औरों से कहेंगी और फिर आप, लोगों के लिए गॉसिप बन जाएंगी। आज हम आपको इसी सन्दर्भ में कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिसे अपनाकर आप अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं।
आर्थिक स्थिति-अपने घर की माली हालत किसी को न बताएं। आप सुख में है या दुःख में है ये दोस्त को बताने की जरुरत नहीं है क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं है। वह सुनकर इग्नोर कर देगी और बाद में मजाक बनाएगी।
सास ससुर से संबंध- इस बारे में किसी से बात न करें। अगर अच्छे है तो आपके लिए है और बुरे भी है तो आपके लिए है लेकिन अगर आप अच्छी रहेंगी तो वो खुद आपको अपना ही मानेंगे।
पति के स्वभाव के बारे में किसी दोस्त को कुछ न बताएं। आपके पति क्या करते है, कैसे रहते है। चरित्र कैसा है ? इस सबके बारे में किसी से बिलकुल कुछ न कहें क्योंकि धोखे से भी आपके पति को कुछ पता चल गया तो आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी आ जाएगी।
लिविंग रूम सीक्रेट्स-अपने आंतरिक जीवन की कहानी दोस्त से शेयर न करें। लिविंग रूम एक ऐसा जगह है जहाँ आप दोनों सुख दुःख शेयर करते है इसमें किसी तीसरे को इन्वॉल्व करने की कोई जरुरत नहीं है। अगर आप बताये गए टिप्स को अपनाते है तो आपका वैवाहिक जीवन सफल रहेगा।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से