आज के समय में चाहे महिला हो या पुरुष हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है| लेकिन कभी-कभी अनचाहे बाल भी खूबसूरती को खराब करते हैं| इसीलिए बाल परेशानी का कारण भी बन जाते हैं| क्योंकि शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाते हैं और ऐसे में कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते हैं| लेकिन हर कोई इतना धनी नहीं होता कि पार्लर जाकर पैसे खर्च कर सके।
अनचाहे बालों को हटाने का तरीका
अनचाहे बालों से लड़कियां अधिक परेशान होती है ऐसे में अनचाहे बालों को हटाने के लिए हर हफ्ते पार्लर जाना पड़ता है| जिसके चलते अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कोलगेट का उपयोग बताने वाले हैं जिससे आपके अनचाहे बाल हट जाएंगे बस आपको कोलगेट के साथ एक चीज का भी इस्तेमाल करना होगा।
नुस्खा बनाने की विधि
नुस्खा बनाने के लिए आपको कोलगेट और एवरयूथ पील मास्क पैक की जरूरत पड़ेगी, विशेष ध्यान रखें सफेद कोलगेट का इस्तेमाल करना जरूरी है| अब एक कटोरी में एक चम्मच कोलगेट और दो चम्मच एवरयूथ पील मास्क डालें और दोनों को अच्छी तरीके से मिला लें, उसके बाद इसे मिश्रण को अपने शरीर के उस हिस्से पर लगाएं जहां अनचाहे बाल हटाने हैं| इसके बाद लगभग 20 मिनट तक छोड़ दें, जब यह सूख जाए तो इसे हटा लें, इसका उपयोग करने से आपके सारे अनचाहे बाल हट जाएंगे और फिर उस जगह पर दोबारा से बाल कभी नहीं आएंगे|
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से