लंदनः भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का अंतिम मैच कल शुक्रवार को लंदन में खेला जायेगा। आपको बता दें कि चौथे मैच के बाद यह सीरीज़ भारत के हाथ से पूरी तरह निकल चुकी है। इसमें बीते चार मैचों में बारत सिर्फ़ एक ही मैच जीत पाई है, वहीं बाक़ी के तीन मैचों में टीम इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। स तरह कल का अंतिम मैच सीरीज़ जीतने के लिहाज से अब औपचारिकता मात्र ही रह गया है।
हालाँकि अब तक के मैच की बात करें तो भारत की तरफ़ से अभी तक चार टेस्ट मैचों में विराट पांच गेंदबाजों के साथ उतरते रहे हैं। इसमें तीन तेज गेंदबाज, एक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाजी करने वाले हार्दिक शामिल रहे हैं। अश्विन फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में कल के मैच में विराट जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मुहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑलराउंडर हनुमा विहारी को उतार सकते हैं।
आपको बता दें कि विहारी पांचवें गेंदबाज का काम करेंगे। अश्विन यहां पिछले चारों टेस्ट में खेले हैं और जडेजा को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, तीन टेस्ट के बाद ही टीम के एक अन्य स्पिनर कुलदीप यादव को वापस भारत भेज दिया गया था।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से