जायफल का छोटे बच्चों से रिश्ता उनके जन्म से ही होता है। ये हमारे मसाले में एक ऐसा विशिष्ट मसाला है जो छोटे बच्चों के लिए वरदान है। आपको बता दें कि जायफल को घिसकर बच्चों को जन्म से ही पिलाया जाता है तैकि उनको कई सारी स्वास्थ्य जनक परेशानियों से लड़के का सुरक्षा कवच मिल सके। इसके अलावा भी जायफल के कई ऐसे गुण हैं जो नवजात बच्चों के लिए बहुत ही काम के होते हैं। आइए जायफल के न गुणों के बारे में जान लें।
आंखों के आसपास और फलक पर जायफल को घिसकर उसका लेप लगाने से आंखों की रोशनी तेज होती है। चेहरे पर झाइयाँ और धब्बे दूर करने के लिए जायफल का लेप बहुत फायदेमंद है इसे लगाने से झाइयाँ व धब्बे दूर हो जाते हैं।
छोटे बच्चे को अगर ऊपर का दूध पिलाने से पचता न हो तो आप जितना दूध उतना ही पानी डालकर उसमें जायफल डालकर उबाल लें और उसे ठंडा करने के बाद बच्चे को वह दूध पिला दें। इससे बच्चों को वह दूध आसानी से हजम हो जाएगा। जायफल के तेल की 2-3 बूंदे बतासे या शक्कर में डालकर खाने से पेट दर्द में तुरंत आराम मिलता है।
बच्चे को अगर फोड़े-फुंसियाँ होती है तो आप मालिश वाले तेल में जाइफल डाल कर रखें और उस तेल की मालिश करने से बच्चे को फोड़े-फुंसियों में आराम मिलेगा और ठंड भी नहीं लगेगी।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से