महिलाएं कामकाजी हों या हाऊस वाइफ,पैसे की बचत में पुरषों से आगे ही रहती हैं। जो पैसे आप कड़ी मेहनत के बाद बचाती हैं उसे आप बढ़ा भी सकती हैं। पैसे बचाना अच्छी आदत है मगर पैसे को ऐसी जगह लगाएं जहां से पैसे बढ़ भी जाएं।सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस पैसे पर आपको सरकार को कोई टैक्स भी नहीं देना होगा।
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में महिलाओं का निवेश करना फायदेमंद है इसमें इनवेस्ट करने से पैसे का सही रिटर्न भी मिलता है।अगर आप अपनी बचत को निवेश करने की सोच रहे है तो इसमें निवेश करके आप बचत किए हुए पैसों का अच्छा रिटर्न पा सकती हैं।इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपका 18 साल का होना लाज़मी है।
छोटी या बड़ी बचत पर अपने बजट के हिसाब से महिलाएं इस स्कीम में हर साल पाँच सौ रुपये से डेढ़ लाख तक की राशि जमा कर सकती है।इनवेस्ट की गई राशि पर 7.6 % की दर से ब्याज मिलता है।अच्छी बात इस रकम की यह है कि यह राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है।यह स्कीम आपके बचत के पैसे बढ़ाने में कामयाब रहेगी।
ये जान लेना भी ज़रूरी है कि स्कीम के पूरा होने पर भी राशि पूरी तरह टैक्स फ्री ही रहती है।आप इस स्कीम से अपनी राशि पंद्रह साल से पहले नहीं निकाल सकतीं हैं।15 साल के लिए यह राशि यहीं जमा रहेगी अगर जरुरत है तो इस राशि पर लोन लेने की सुविधा भी मौजूद है।आप अपना अकाउंट बैंकों के अलावा इंडियन पोस्ट ऑफिस में भी खुलवा सकती हैं और अपनी बचत को बढ़ा सकती हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से