एकता कपूर और इम्तियाज अली की जोड़ी ने सभी के लिए एक खास लव स्टोरी तैयार की है, जिसका नाम है ‘लैला मजनू’। लेकिन यह 70 के दशक के लैला-मजनू नहीं बल्कि आज के जमाने के लैला मजनू हैं। आज के जमाने के लैला मजनू एक बार फिर प्यार में फना होने के लिए तैयार हैं।
कश्मीर की वादियों में फिल्माई गई ये कहानी प्यार से शुरू होती है और फिर ये प्यार जुनून का रूप ले लेता है।
फिल्म के ट्रेलर में कई डायलॉग्स आपका दिल जीत लेंगे। जैसे.. “प्यार का प्रॉब्लम पता है….? जब तक पागलपन न दिखे, वो प्यार नहीं लगता...”
“तुम्हे क्या लगता है, यह सब हम कर रहे हैं? हमारी कहानी लिखी गई है...”
इस डायलॉग को सुनकर अंदाजा लगया जा सकता है कि फिल्म कितनी संजिदा होने वाली है, फिल्म में इमोशन्स की भरमार है।
ट्रेलर में आप प्यार में पड़े दो लोगों को देखेंगे, जो अमीरी और गरीबी से जूझते हैं और फिर प्यार के दुश्मन इस प्यार में पागल जोड़े को अलग करने की हर पूरी कोशिश करते हैं।
फिल्म में अविनाश तिवारी और तृप्ती डिमरी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।
आपको बता दें कि एकता कपूर की बालाजी प्रॉडक्शन तले बन रही इस फिल्म को डायरेक्टर साजिद अली कर रहे हैं।