हर तरफ यह खबरें हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनो के अफेयर के चर्चे किसी से छुपे नहीं है... अफेयर की खबरों के बीच कहा तो यह भी जा रहा था कि यह दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं। लेकिन इन कोरी अफवाहों पर किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब लगता है यह अफवाह जल्द ही सच हो सकती है।
दरअसल, रणबीर के पापा ऋषि कपूर ने रणबीर की शादी को लेकर अपनी दिली इच्छा। ऋषि कपूर ने आलिया और रणबीर के रिश्ते पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू में कहा...
“जो है वो है, सबको पता है। मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। रणबीर के लिए ये शादी करने का सबसे सही समय है। मैं 27 साल में सेटल हो गया था। रणबीर 35 साल का हो गया है। इसलिए उसे शादी के बारे में सोचना चाहिए। वे अपनी पसंद की किसी भी लड़की से शादी कर सकता है। हमें उसकी पसंद से कोई दिक्कत नहीं है। मैं मरने से पहले अपने नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं।”
उम्मीद करते हैं कि पापा ऋषि कपूर की इस दिली इच्छा को रणबीर जल्द ही पूरा करेंगे और वह भी अपने पापा की तरह जल्द से जल्द अपनी लाइफ में सेटल हो जाएंगे।
आपको बता दें, इन दिनों रणीबर आलिया भट्ट के साथ बुलगारिया में है। दोनों एक साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही दोनों के बीच का प्यार परवान चढ़ा।
Author- Manisha Rajor
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop App, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश आसानी से