लेकिन इस सीरीज में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि एशिया कप में बतौर बल्लेबाज एमएस धोनी का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था। जबकि वहीँ इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में पंत ने शतक जड़ा था और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ 92 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है।
इसके अलावा खबरें यह भी आ रही हैं कि कप्तान विराट कोहली इस सीरीज के लिए टीम से आराम ले सकते हैं और उनकी जगह टीम इंडिया में रोहित शर्मा को एक बार फिर से कमान सौंपी जा सकती है। रोहित ने हाल ही में एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करके कप्तानी की दावेदारी पेश कर दी है। अब चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे इसी बागडोर किसे सौंपते हैं।
कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ इसलिए भी आराम करना चाहते हैं क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले खुद को फ़िट रख सकें और वहाँ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा सकें। जबकि यह वनडे सीरीज एमएस धोनी के लिए एक अहम सीरीज साबित हो सकती है क्योंकि वो इंग्लैंड से ही आउट ऑफ़ फॉर्म हैं।
जबकि एशिया कप में वो खुद को साबित करने में भी नाकाम रहे थे। इससे युवा पंत के अलावा दिनेश कार्तिक को भी फायदा हो सकता है। इसीलिए ये सीरीज धोनी के लिए काफी अहम होने वाली है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से