कभी-कभी हमारी गर्दन में दर्द होता है जिसे हम यह सोचकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं कि शायद रात को सोते वक्त गलत तरह पोजीशन में सो गए । लेकिन क्या आप जानते हैं ये किसी गंभीर बीमारी के सिम्पटम भी होते हैं । जी हां हम बात कर रहे हैं सर्वाइकल डिजेनेरेटिव डिस्क के बारे में । ये एक खतरनाक बीमारी है जो असहनीय दर्द के साथ शुरू होती है औऱ धीरे-धीरे पूरे सरवाइकल में फैलकर बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है । तो आइए आपको बताते हैं इस बीमारी के लक्षण व उपाय...
लक्षण
सर्वाइकल डिजेनरेटिव डिस्क गर्दन में होने वाले दर्द का सबसे मुख्य और आम कारण है ।
गर्दन में खिंचाव
गर्दन में जलन और झुनझुनी का एहसास।गर्दन का दर्द कभी-कभी कंधों में भी महसूस होता है। गर्दन में जकड़न आ जाती है जिससे सिर हिलाने में दर्द भी महसूस होता है।
गर्दन और सिर को हिलाने पर काफी दर्द होता है, गर्दन में कड़ापन महसूस होता है। बीमारी के घातक होने पर चक्कर और उल्टियां भी होती हैं।
इन लक्षणों के दिखते ही डॉक्टर के पास जाएं वरना ये तकलीफ बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ जाती है कि आपका हिलना-डुलना, उठना-बैठना, चलना-फिरना सब मुश्किल हो जाता है ।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से